सांसद सिंधिया की जनसुनवाई में समस्याग्रस्त लोगों की लगी कतार

  • Share on :

मौके पर सिंधिया ने एक एक कर कई किये निराकरण

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

पिछोर (शिवपुरी)पिछोर नगर के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में शनिवार को देर शाम केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की तैयारी प्रशासन ने व्यापक स्तर पर कर रखी थी। जिसके लिये प्रभारी मंत्री से लेकर कलेक्टर एसपी एवं भाजपा संगठन के   पदाधिकारियों द्वारा कई बार जायजा लिया गया। वहीं शिविर में किसी भी समस्याग्रस्त हितग्राही को सहूलियत से पंजीयन से लेकर समस्या सुने जाने व निराकरण किये जाने तक वखूवी इंतजाम किये गये। एसडीएम धाकड़ द्वारा न सिर्फ शिविर को सुसज्जित किया गया वल्कि समस्याओं को पंजीकृत करने हेतु विभागीय काउंटर लगाये गये। वहीं समस्याओं के आवेदनों को गूगल सीट पर दर्ज किया गया। तथा कई लेागों के आवेदन लिखने के लिये भी काउंटर लगाये गये। सुबह 11 बजे से प्रारंभ शिविर रात आठ बजे तक चला। शाम 6:00 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्रसिंह तोमर, क्षेत्रीय विधायक प्रीतमसिंह लोधी, जिलापंचायत उपाध्यक्ष एवं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित पढेरिया, पूर्व मंत्री भैयासाहव लोधी, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसपी अमनसिंह राठौड, शिविर में पहुंचे। बगैर किसी औपचारिकता के छत्रसाल महाविद्यालय में प्रतिष्ठित मां सरस्वती का सांसद द्वारा पूजन किया गया। वहीं तुरंत बाद माइक लेकर सांसद सिंधिया द्वारा स्क्रीन पर समस्याओं और हितग्राहियों की सूची देखकर समस्याग्रस्त आवेदनकर्ताओं केा क्रमवार बुलाया गया और मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये समस्याओं का निराकरण किया गया। इस क्रम में विभिन्न विभागों के कुल 723 आवेदनों का पंजीयन किया गया। जिसमें 261 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। निराकरण के क्रम में एक स्वसहायता समूह संचालक की शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कडा रूख अख्तियार करते हुये कहा कि एक समूह को एक ही स्कूल का एमडीएम या कार्य मिलना चाहिये। एक से अधिक जिसके पास हैं उन्हें हटाईये। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि खनियाधाना पिछोर के समूहों की सूची तैयार कर मुझे प्रस्तुत करें। किसी भी हालत में एक से अधिक कार्य एक समूह के पास नहीं होना चाहिये। उन्होंने मौके पर ही वर्षों से चले आ रहे राजस्व प्रकरण का निराकरण किया। वहीं लगभग 10 से अधिक नवीन वीपीएल कार्ड स्वीकृत किये गये।
 पिछोर एसडीम शिवदयाल धाकड़ तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर  सहित नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा एवं जनपद पंचायत सीईओ मोगराज मीणा द्वारा व्यापक स्तर पर शिविर की उत्तम व्यवस्थायें किये जाने पर भाजपा पदाधिकारी, प्रभारी मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गई। शिविर में उपस्थित दूर दराज से आये हुये सैकडों आवेदनकर्ताओं के पंजीयन से लेकर विभागीय काउंटर आवेदनों का सिलसिलेवार निराकरण करना तथा गंभीर आवेदनों को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा सुने जाने व निराकरण किये जाने की व्यवस्थायें देखने लायक थीं।
 शिविर में उदासीनता बरतने पर इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई सांसद जनसुनवाई शिविर में शुरूवाति पंजीयन काउंटर पर लगे कर्मचारियों में से पटवारी दीपक दागी,दीपक शर्मा प्रतीक पाराशर तथा सहायक ग्रेड 3 बाबू प्रशांत शर्मा प्रमोद वर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की इसके अलावा पांच शिक्षकों पर संतोष गुप्ता यूडीटी माध्यमिक शिक्षक सेमरी राम प्रकाश गुप्ता माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय पायेगा श्रीकांत पाराशर माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय खुरई राकेश ओझा प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बमेरा तथा अनिल पाराशर माध्यमिक विद्यालय भगवंतपुर पर अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तुत की गई!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper