पिछोर विधायक ने छै:पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एक लाख पिचत्तर हजार रुपए की विधायक निधि राशि से ग्राम पंचायतों को किये टैंकर जारी
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के द्वारा 09 अप्रैल बुधवार को पिछोर रेस्टहाउस डाक बंगला पर दोपहर 12बजे गर्मी के मौसम तथा पानी की अबव्यवस्था को लेकर पिछोर विधानसभा क्षेत्र की छै:ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
विधायक द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि पिछोर तथा खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतवाचरोंन,बमेंरा,अमुहाय,नयागांव,गूडर तथा दबियाजगन जहां पर पानी की समस्या के लिये इन सभी पंचायतों में एक एक पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं इससे पूर्व नौ ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर वितरण किये गए थे 6 टैंकर आज भेजे जा रहे हैं, इस तरह कुल 15 टैंकर वितरण किए गए हैं! हम नहीं चाहते कि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो ऐसी स्थितियों को देखते हुए मैंने अपनी विधायक निधि के माध्यम से इन सभी छै:ग्राम पंचायतों में एक लाख पिचत्तर हजार रुपए की लागत से बने पानी के टैंकर को आज उन सभी ग्राम पंचायतों में रवाना कर रहा हूँ,जहां पर पानी के टैंकरों की आवश्यकता है!मेरा उद्देश्य है कि मै अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होने दूंगा! चाहे पानी,बिजली या स्वास्थ्य की समस्या क्यों ना हो मैं हर संभव उन समस्याओं का निराकरण करूंगा!