पिछोर एसडीएम धाकड़ ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

 पिछोर (शिवपुरी) गत दिवस संभागीय आयुक्त के निर्देशन तथा कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवदयाल धाकड़ के द्वारा पिछोर विकासखंड में संचालित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया!
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर एसडीएम द्वारा गत दिवस शासन द्वारा चलाई जा रही करीब पांच शासकीय गौशालाओं को मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमंत कुमार ओझा उपस्थित थे! इसके साथ ही उन्होंने 5 मार्च को ग्राम पंचायत मनपुरा तथा ढला की गौशालाओं का निरीक्षण किया गया, जहां पर 92 तथा 42 गोवंश मिले,तथा ग्राम वासियों से भी चर्चा की तथा गौशालाओं के संचालन में सहयोग की अपील भी की वही 7 मार्च को ग्राम पंचायत हिम्मतपुर, करारखेड़ा तथा बामोर डामरोंन की गौशालाओं को भी देखा जहाँ क्रमशः 80,86,तथा 96 गोवंश मौके पर गौशालाओं में मिले! इसके साथ ही सभी गौशालाओं मैं बिजली पानी की व्यवस्था पर्याप्त स्थिति में देखने को मिली वहीं एसडीएम द्वारा गौशाला संचालकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि आप लोग गांव के समाजसेवी तथा जो दान दाता लोग है उन सभी लोगों की एक मीटिंग रखें और ग्राम मैं चल रही गौशालाओं के संचालन के लिए भूसा के सहयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें जिससे बहुत से ऐसे लोग होते है जो ऐसे कार्यों में सहयोग करना चाहते हैं आप उनका सहयोग अवश्य प्राप्त करें! जिससे लोगों में गौशालाओं के प्रति जागरूकता भी रहेगी! इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहां की आप लोग नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करें तथा समय समय पर पशुओं के उपचार तथा टीकाकरण भी करते रहे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper