श्रीलंका में पीएम मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम
कोलंबो. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिन के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Visit) पर पहुंचे हैं. कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ है. शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचौरिक स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार शाम श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
पीएम मोदी की 2019 के बाद यह पहली श्रीलंका यात्रा है. 2015 के बाद से यह श्रीलंका की उनकी चौथी यात्रा है. कोलंबो में आज भारत-श्रीलंका में बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होगी. पहली बार रक्षा सौदे पर मुहर लगेगी. समुद्र में चीन के प्रभाव पर लगाम लगाने के लिहाज से ये डिफेंस डील काफी अहम होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तोपों की सलामी दी गई. उसके बाद राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ औपचारिक वार्ता होगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी इंडिपेंडेंस स्क्वायर पहुंचे. यहां श्रीलंकाई मीडिया मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिसा और विदेश मंत्री विजेता हेराथ भी मौजूद रहे.
साभार आज तक