गुजरात में पीएम मोदी ने कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में भव्य रोडशो के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। हजारों लोगों के स्वागत के बीच पीएम मोदी ने गांधी मैदान पहुंचें। जहां उन्होंने 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 'समुद्र से समृद्धि' जैसी योजनाएं शामिल हैं, जो राज्य के आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी।
गुजरात के भावनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹34,200 करोड़ से ज्यादा है। इनमें 'समुद्र से समृद्धि' नामक एक प्रमुख परियोजना भी शामिल है, जिसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र के जरिए व्यापार, रोजगार और विकास को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने इन योजनाओं को गुजरात और देश के उज्ज्वल भविष्य से जोड़ा और कहा कि इससे आर्थिक तरक्की को नई रफ्तार मिलेगी।
गुजरात के भावनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडशो में भाग लिया। यह रोडशो हवाई अड्डे से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांधी मैदान पर खत्म हुआ, जहां उनका सार्वजनिक कार्यक्रम था। रास्ते में बड़ी संख्या में लोग दोनों तरफ खड़े होकर मोदी को फूल भेंट कर और हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे थे। रास्ते में मंच बनाए गए थे जहां नृत्य कलाकारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर की जीत के बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद के पोस्टर भी लगाए गए थे।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर मैं आप सभी के साथ यह गीत साझा कर रहा हूं, जो उनके प्रति देश के आम लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है। उन्होंने हर आम नागरिक की चिंताओं की परवाह करके उनके दिल में जगह बनाई है। राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने दुनिया में भारत का झंडा ऊंचा किया है। यह गीत उन्हीं भावनाओं की प्रतिध्वनि है, उसी गौरव का प्रतिबिंब है।
साभार अमर उजाला

