झारखंड में सिंदरी उर्वरक कारखाने के लोकार्पण के बाद बोले PM मोदी, 'मोदी की गारंटी थी और आज ये पूरी हुई'
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई। इसमें देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन सेवा (दैनिक) और शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी शामिल है। पीएम मोदी ने सिंदरी उर्वरक संयंत्र का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में फिर से काम करने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।
इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है। मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था। आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है।
साभार अमर उजाला