मालवा मिल क्षेत्र में नलों से बह रहा 'जहर', गंदा पानी पीने को मजबूर रहवासी

  • Share on :

सह सम्पादक -दीपक वाड़ेकर
​इंदौर (मालवामिल शिवाजी नगर)। शहर को स्वच्छता में नंबर-1 का गौरव दिलाने वाले इंदौर के वार्ड नंबर 56 (झोन क्रमांक 3) के अंतर्गत आने वाले मालवा मिल, शिवाजी नगर क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। यहाँ पिछले कुछ समय से पीने के पानी की लाइन में गंदा और बदबूदार पानी मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में महामारी का खतरा मंडरा रहा है।
​गंदे पानी से बीमारियों का डर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल वितरण के समय नलों से जो पानी आ रहा है, वह पीने लायक तो दूर, नहाने और कपड़े धोने लायक भी नहीं है। पानी से उठती सड़ांध के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि पेयजल लाइन के पास ही ड्रेनेज या कचरे का जमावड़ा है, जिससे गंदा पानी रिसकर मुख्य लाइन में मिल रहा है।
​प्रशासन मौन, जनता परेशान
वार्ड नंबर 56 के रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम झोन कार्यालय को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में पेट दर्द और संक्रमण की शिकायतें बढ़ने लगी हैं।
​मुख्य मांगें:
​दूषित पानी की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
​लीकेज वाली पाइपलाइन की जांच कर उसे तत्काल सुधारा जाए।
​क्षेत्र में साफ पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए जब तक समस्या हल न हो।
​क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो वे झोन कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper