मुंबई बस हादसे में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लगाया गैर इरादतन हत्या का आरोप, 6 लोगों की हुई थी मौत
नई दिल्ली. मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात BEST की एक तेज रफ्तार बस ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस बस के ड्राइवर संजय मोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कुर्ला पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. बीएनसी की धारा 105, 110, 118(1) और 118 (2) धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई गई है. इसके साथ ही जांच की जाएगी कि उसके खून में शराब की मात्रा है या नहीं. लेकिन पुलिस का कहना है कि वह शराब के नशे में नहीं था.
आरोपी ड्राइवर को आज दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, BEST की तकनीकी टीम बस की खराबी की जांच करेगी. यह भी पता चला है कि संजय मोरे ने एक दिसंबर को ही ड्राइवर के तौर पर बेस्ट की नौकरी ज्वॉइन की थी.
बता दें कि सोमवार रात करीब पौने 10 बजे BEST की 332 नंबर की बस ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. बस ने करीब 30 लोगों को कुचलते हुए एक सोसाइटी की दीवार भी तोड़ दी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.
साभार आज तक