पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 25 शातिर बदमाशों के विरुद्ध, किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी..
10 कुख्यात बदमाशों को जिलाबदर कर, किया गया इंदौर व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित।
15 अन्य बदमाशों के विरुद्ध निर्बन्धन आदेश जारी कर, थाना हाजरी होने के लिए किया गया पाबंद।
बदमाश आदतन अपराधी है, जिनके विरुध्द पूर्व से पंजीबध्द है- विभिन्न धाराओं के कई गंभीर अपराध।
इदौर नगरीय क्षेत्र मे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त द्वारा संबंधित जोन के पुलिस अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए 10 कुख्यात बदमाशों को जिलाबदर किया जाकर तथा 15 अन्य शातिर बदमाशो को थाना हाजरी के लिए निर्बन्धन आदेश जारी किया है।
आदतन बदमाश जो कि आपराधिक प्रवृत्ति के होकर उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था जिसमे आरोपी-
1. इमरान उर्फ इम्मु उर्फ निजाम पिता इकरामा पहलवान उम्र 35 वर्ष निवासी 301 ई सेक्टर चदंन नगर थाना चदंन नगर इंदौर
2. गोलू उर्फ युसूफ पिता सैय्यद नवाब अली उम्र 29 वर्ष निवासी 168 वक्फ बोर्ड कॉलोनी थाना खजराना इंदौर
3. महेश उर्फ टोपी पिता सैय्यद नवाब अली निवासी 115 ऋषि पैलेस कॉलोनी द्वारकापुरी थाना द्वारकापुरी इंदौर,
4. भरत उर्फ भरतिया पिता रामदास समिन्दर उम्र 32 वर्ष निवासी 1391 शीलनाथ कैम्प थाना परदेशीपुरा इंदौर
5. गणेश उर्फ चिकना पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 45 वर्ष निवासी 145 कैलाश का भट्टा थाना विजय नगर इंदौर
6. गोलू उर्फ चिकना उर्फ देवेंद्र पिता संतोष बैरवा उम्र 30 वर्ष निवासी 445 कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इंदौर
7. आयुष उर्फ संस्कार पिता कान्हा उर्फ हरिश पिता शाक्यवार उम्र 21 वर्ष निवासी 225/5 सर्वहारा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर
8. विलास उर्फ चिंटू उर्फ धाणा पिता अशोक ढ़ाडे उम्र 29 वर्ष निवासी 19/5 टापू नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर
9. मोनू उर्फ गोलू पिता रमेश अजमेरा उम्र 29 वर्ष निवासी 15/2 गोमा की फेल थाना तुकोगंज इंदौर
10. राहुल उर्फ रमेश टोकनीवाल उम्र 35 वर्ष निवासी 4/1 मुराई मोहल्ला थाना रावजी बाजार इंदौर
इन अपराधियों के विरुध्द विभिन्न गंभीर धाराओं के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के उपरांत भी इनके द्वारा लगातार अपराध कारित कर आम लोगो की शांति भंग कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था भंग की जा रही थी।
उक्त बदमाशो की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बदमाशों के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु इनके प्रकरणों के प्रतिवेदन को श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों की जांच एवं विचारण उपरांत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त बदमाश-
1. इमरान उर्फ इम्मू ( 01 वर्ष)
2. गोलू उर्फ युसूफ ( 01 वर्ष)
3. महेश उर्फ टोपी ( 01 वर्ष)
4. भरत उर्फ भरतिया (01 वर्ष)
5. गणेश उर्फ राजू (06 माह)
6. गोलू उर्फ चिकना (06 माह)
7. आयुष उर्फ संस्कार (06 माह)
8. विलास उर्फ चिन्टू (06 माह)
9. मोनू उर्फ गोलू (06 माह)
10. राहुल टोकनीवाला (06 माह)
को निर्धारित अवधि के लिए जिला इंदौर (नगरीय एवं देहात) एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलो की सीमाओं के लिये प्रतिबंधित करने हेतु जिलाबदर आदेश जारी किया गया है।
इसके साथ ही आदतन बदमाशों की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा बदमाश -
1. राजा उर्फ सोहेल पिता तनवीर शेख उम्र 30 साल, निवासी बी-25, आईडिया मल्टी थाना तिलक नगर इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
2. राजेन्द्र पिता छोटेलाल चौरसिया उम्र 28 साल निवासी एम.एम-11/96 सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर। (अवधि-01 वर्ष)
3. रोहित पिता श्रीराम तिराले उम्र 21 साल, निवासी आई-33 आईडिया मल्टी थाना पलासिया इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
4. संजय उर्फ संजू पिता मुकेश कैथवास, उम्र 32 साल, निवासी-606 विनोबा नगर थाना पलासिया इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
5. ललित पिता सुरेश गोगडे उम्र 32 साल निवासी 11/14 लाल गली थाना परदेशीपुरा इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
6. सागर पिता कालू छोलवंश उम्र 30 साल निवासी 42 सेठीनगर थाना छत्रीपुरा इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
7. आकाश पिता रामदयाल सिलोईया उम्र28 साल निवासी 159/1 गोमा की फेल थाना तुकोगंज इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
8. अनीत पिता रामजतन वर्मा उम्र 18 साल निवासी 26/02 राधा कृष्ण नगर थाना बाणगंगा इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
9. अभिषेक पंवार पिता चुले सिंह पंवार उम्र 24 साल निवासी-151/07 गोविन्द नगर थाना बाणगंगा इंदौर (अवधि-01 वर्ष)
10. गौरव धर्मन पिता अशोक वर्मन उम्र 26 साल निवासी पी 1/205 आईडिया मल्ली तेजपुर गड़बड़ी इंदौर हाल मुकाम-52/2, नासिर भाई का मकान थाना पंढरीनाथ इंदौर (अवधि - 06 माह)
11. अभिषेक पिता जितेन्द्र बानिया उम्र 19 साल निवासी गणेश नगर, सरकारी स्कूल के पास थाना भवंरकुआ इंदौर (अवधि-06 माह)
12. किशोर उर्फ कैलाश पिता देवीलाल जाटव/यादव उम्र 45 साल निवासी-14/02 अर्जुन सिंह नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर (अवधि-06 माह)
13. गुलराज उर्फ गोल्डी पिता उमेश बैण्डवाल उम्र 19 साल निवासी-296 शीलनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इंदौर। (अवधि-06 माह)
14. अनिल उर्फ पड़ी पिता अशोक चौहान उम्र 38 साल निवासी-07/07 एवं 05/09 परदेशीपुरा थाना परदेशीपुरा इंदौर। (अवधि-06 माह)
15. हेमराज उर्फ चुम्मा पिता देवचंद बजरिया उम्र 24 साल निवासी-603 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा इंदौर। (अवधि-06 माह)
उक्त निर्बन्धन आदेश की शर्तों के तहत बदमाशों को-
निर्धारित समय अवधि पर संबंधित थाने देना होगी हाजिरी।
अवैधानिक गतिविधियों में नही रहेंगे संलिप्त।
शहर में लोकशांति को भंग करने का नही करेंगे कोई कार्य, आदि प्रतिबंधात्मक शर्ते लगाई गई है।
बदमाशो द्वारा उक्त निर्बन्धन आदेश की शर्तों का यदि उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त प्रकरणों पर शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ श्री अजय प्रताप बुंदेला द्वारा की गई।

