पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनकी सराहना।

  • Share on :

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

           साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 04.03.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 08 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

•  श्री करणदीप सिंह (आईपीएस), प्र.आर. 1525 प्रदीप कुमार पटेल - थाना आजाद नगर, आर. 1528 अरुण घुरैया – थाना तेजाजी नगर
- अवैध मादक पदार्थो एमडी ड्रग के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर, उनसे 200 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती लगभग 02 करोड रुपये की जप्त करने मे सराहनीय भूमिका पर।

•   आर 1105 शैलेंद्र चतुर्वेदी, आर 2429 विनित राजपुत  – थाना भवंरकुआ  – रात्री मे फरियादी से हुई लुट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने एवं माल मश्रुका जप्त करने मे सराहनीय योगदान के लिए।

•  प्र.आर 3159 निलेश बघेल, आर 3883 धर्मेंद्र सोनगरा –थाना द्वारकापुरी–  मोबाईल लुटकर भागने वाले आरोपियो का पीछा कर पकडने मे सराहनीय कार्यवाही के लिए।
•  आर 1345 हिमांशु सिसोदिया –थाना अपराध शाखा–  सीनियर सिटीजन एवं पेशन धारियों के साथ सायबर फॉड करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर वारदात मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री जप्त करने मे सराहनीय कार्यवाही के लिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper