दिल्ली में पुलिस के कॉन्सटेबल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया
नांगलोई। दिल्ली में एक और रोज रेज की घटना सामने आई है जिसमें कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान कॉन्सटेबल को 10 मीटर तक घसीटा भी गया और फिर दूसरी कार में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि कॉन्सटेबल ने गाड़ी के ड्राइवर को कार धीरे चलाने के लिए कहा था। इसी से नाराज होकर ड्राइवर ने कार से कुचलकर कॉन्सटेबल की हत्या कर दी। घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है।
घटना वीणा एन्क्लेव की सुबह 2 बजकर 15 मिनट की है। कॉन्सटेबल की पहचान संदीप के तौर पर हुई है जो बाइक से नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान उन्होंने एक वैगनार गाड़ी के ड्राइवर को लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा। संदीप उसके पास गए और डांटते हुए ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। जानकारी के मुताबिक इससे ड्राइवर इतना नाराज हो गया किउसने अचानक अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और पीछे से संदीप को टक्कर मार दी और फिर 10 मीटर तक घसीटता ले गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान