चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तौसीफ को गन देने वाले बलवंत समेत 2 को मारी गोली
भोजपुर। चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। भोजपुर जिले के आरा से सटे बिहिया इलाके में मुठभेड़ में पुलिस-एसटीएफ ने अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना है। घायल अपराधियों में बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है। पुलिस ने अभिषेक नाम के एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया है।
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद अब कई खुलासे हो रहे हैं। इस केस में बलवंत का नाम भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, बलवंत शूटरों को लेकर पारस अस्पताल पहुंचा था और वह शेरू सिंह के संपर्क में था। सूत्रों की मानें तो जिन शूटरों ने चंदन की हत्या की उनमें से पांच को बलवंत लेकर आया था। बलवंत ने ही तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य को 10 पिस्टल दी थी। वह लगातार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के संपर्क में था। शेरू के इशारे पर ही वह हर कदम उठा रहा था।
इस वारदात में चंदन के करीबियों को भी मिला लिया गया था ताकि उसके बारे में सटीक खबरें मिल सकें। सूत्र बताते हैं कि शेरू ने सभी शूटरों को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात कही थी। बलवंत को पता था कि तौसीफ को पारस अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी है। लिहाजा उसने इस साजिश में उसे भी शामिल कर लिया। अब भी इस वारदात में शामिल कई अपराधियों की तलाश पुलिस टीम को है। कइयों के नाम भी सामने आ चुके हैं जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भागे तौसीफ ने अपनी दाढ़ी कटवा ली थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान