आमला गुड एवं गल्ला व्यापारी कल्लू प्रजापति के घर पर नकाबपोश लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • Share on :

चार आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी व जेवरात बरामद
संदीप वाईकर बैतूल
आमला आमला कस्बे में हुई डकैती का पर्दाफाश – चार आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी व जेवरात बरामद
  दिनांक 21-22 मई 2025 की रात्रि में थाना आमला अंतर्गत कस्बा आमला स्थित रतेड़ा रोड पर रहने वाले गुड़ एवं गल्ला व्यवसायी श्री कल्लूलाल प्रजापति के घर में छत के रास्ते घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने मारपीट करते हुए ₹5 लाख नकद एवं सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण लूट लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 310(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
      इस गंभीर एवं अंधी वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में किया गया। इस टीम में थाना आमला प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, चौकी बोरखी से उप निरीक्षक अमित पवार, थाना वीजादेही से उप निरीक्षक रवि शाक्य, थाना भैंसदेही से उप निरीक्षक नितिन उइके सहित कोतवाली, गंज, मुलताई, साइबर सेल व फिंगरप्रिंट यूनिट के दक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया।
तकनीकी विश्लेषण, सतर्क निगरानी व निरंतर प्रयासों से केस सुलझा 
     जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय खुफिया जानकारी और जिले भर के शातिर अपराधियों की प्रोफाइलिंग करते हुए, घटना का सूत्रधार श्याम पारदी पिता बाबूलाल पारदी निवासी ओझाढाना, बैतूल को चिन्हित किया गया, जिसने अपने रिश्तेदारों और साथियों को ग्राम गुलगांव थाना सांची (रायसेन) एवं ग्राम बन थाना गुलाबगंज (विदिशा) से बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 07 जून 2025 को चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया — 
 1. श्याम पारदी, ओझाढाना बैतूल
 2. शारूख पारदी, ग्राम चौथिया थाना मुलताई
 3. राजू उर्फ अंगवाला पारदी, गुलगांव, थाना सांची
 4. टल्लू धुर्वे, निवासी ओझाढाना, बैतूल
इनसे ₹1,50,000 नकद और लगभग ₹3,50,000 मूल्य के आभूषण (जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, सिक्के आदि शामिल हैं) बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त की गई है।
 घर का भेदी निकला टल्लू धुर्वे – आरोपी ने दी पूरी योजना को अंजाम देने में मदद
     आरोपी टल्लू धुर्वे पूर्व में गोरखनाथ कॉलोनी, आमला में रहकर कबाड़ व्यवसाय करता था और फरियादी के पुत्र प्रवीण उर्फ पिंटू के साथ व्यापार में जुड़ा था। उसी ने श्याम पारदी व अन्य बदमाशों को घटनास्थल की जानकारी दी, जिससे वह इस डकैती का प्रमुख सूत्रधार बन गया।
 पुलिस टीम का उत्कृष्ट समन्वय और अथक परिश्रम 
इस जटिल मामले के सफल अनावरण में अति पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के नेतृत्व में गठित टीम अंतर्गत SDOP मुलताई श्री सिंह,थाना आमला के प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि. अमित पवार, उनि. रवि शाक्य, उनि. नितिन उइके, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र धारसे व दीपेन्द्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले कार्मिकों में –
सहा. उप निरीक्षक: रामेश्वर सिंह, गंभीर सिंह रघुवंशी
प्रधान आरक्षक: नीलेश सोनी, अनंतराम यादव, सुशील धुर्वे, रामराव पंद्रे, विकास वर्मा, संतोष मालवीय , कमल पांसे 
आरक्षक: नागेंद्र, तिलक सिंह, विवेक टेटवार, विवेक पाल, नीरज सेंडे, दुर्गेश, विनोद अस्तरे, शशिकांत, अनिरुद्ध, मयूर, नवीन,अजीत, दीपक, विक्की धुर्वे, विजय मरकाम सम्मिलित हैं।
आगे की कार्यवाही जारी – शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयासरत
इस मामले में शामिल अन्य पांच आरोपी, जो रायसेन व विदिशा जिले के निवासी हैं, की तलाश एवं शेष लूट माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम सतत प्रयासरत है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर शेष संपत्ति की बरामदगी की जाएगी।
बैतूल पुलिस आमजन की सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए4 प्रतिबद्ध है। ऐसी घटनाओं में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper