महाराष्ट्र में पुलिस ने कार से जब्त किए 3.70 करोड़ रुपये

  • Share on :

मुंबई. महाराष्ट्र में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है. कारचालकों ने पुलिस को बताया कि ये पैसे एटीएम में भरने के लिए ले जाए जा रहे हैं लेकिन उनके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. लिहाजा पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और चुनाव आयोग सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं.
वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए हैं. चालक और कार को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. कार नवी मुंबई के ऐरोली से विक्रमगढ़ के वाडा जा रही थी. कार एक कंपनी की है और चालकों ने दावा किया कि नकदी एटीएम में भरने के लिए थी. पुलिस ने बताया कि चालकों के पास इतनी बड़ी रकम के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उन्होंने नकदी जब्त कर ली और कार्रवाई की. यह आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों के अनुसार है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा.

साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper