थाना बामौरकलां द्वारा अपराध क्रमांक 06/25 हत्या के प्रयास के आरोपीगणों की अविलंब पतारसी कर एक आरोपिया को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
आज दिनांक 16.01.2025 को फरियादी बैजनाथ पुत्र बृगभान लोधी उम्र 26 साल निवासी कफार थाना खनियाधाना ने सौरभ बुन्देला ,बंटी बुन्देला, सतेन्द्र बुन्देला, अरविंद बुन्देला, साधना बुन्देला निवासीगण ग्राम पिपरा थाना बामौरकलां के विरूद्ध अपने व अपने रिश्तेदारों के साथ रास्ता रोककर गाली गालौच ,मारपीट व अवैध हथियार से फायरिंग करने की रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर से थाना बामौरकलां पर अपराध क्रमांक - 06/2025 धारा 109,296,115(2), 126(2),125,324(4), 351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । फरियादी द्वारा बताया था कि जन्मदिन पार्टी मनाकर वापस अपने गांव कफार जा रहे थे , कि आरोपीगणों द्वारा रास्ते में खंडे डालकर पिपरा में वाहनों को रोका गया और मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी गई तथा गाडियों की तोड़ फोंड की कर दी थी । अवैध हथियारों से फायरिंग व गोलीबारी की थी तथा पत्थर व लाठियों से वाहनों की तोड़फोड़ की थी। उक्त विवरण पर से तत्काल थाना बामौरकलां द्वारा प्रकरण कायम कर कार्यवाही करते हुये आरोपियां साधना पत्नि अरविंद बुन्देला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय खनियाधाना पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया का जेल वारण्ट जारी किया गया जिस पर आरोपिया को जिला जेल शिवपुरी दाखिल किया गया । प्रकरण के अन्य आरोपीगणों की सघनता से तलाश जारी है ।

