थाना प्रभारी बाणगंगा सियाराम सिंह गुर्जर चंदन पेड़ चोर गिरोह  का किया पर्दाफाश!

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
शहर में कई सालों से सरकारी परिसर में लगे चंदन के पेड़ों को तस्करों के निशाने पर है! इसी कड़ी में कल बी एस एफ रेंज मैं चंदन पेड़ काटने की घटना हुई लेकिन आरोपियों को तुरंत ही पकडा यह आरोपी चंदन के पेड़ को काटकर चंदन का तेल बनाने वाली फैक्ट्री में बेचते थे चंदन की लड़कियां थाना बाणगंगा प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया पकड़े गए आरोपी विक्रम सिंह परमार निवासी उज्जैन राधेश्याम और ईश्वर जो आरोपी के साथ ही थे उनको भी पुलिस थाना बाणगंगा ने गिरफ्तार कर लिया है! और उनसे पूछताछ जारी है संभवत और भी चंदन की तस्करी करते हुए वारदात सामने आने की संभावना है!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper