युवक को लात-घूंसों से पीटते हुए थाने ले गई पुलिसः टीआई बोले- सूबेदार को धक्का दिया, गाली-गलौज की; युवक का आरोप- थाने में भी पीटा

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी में पुलिस एक युवक को सड़क पर पीटते हुए थाने ले गई। यातायात थाने के बाहर का पुलिसकर्मी और युवक का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव की मौजूदगी में सूबेदार अरुण जादौन और अन्य पुलिसकर्मी युवक को पीटते हुए थाने की ओर ला रहे हैं।

एक अन्य वीडियो में युवक घुटनों के बल बैठकर थाना प्रभारी से निर्दोष होने की बात कह रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी युवक पर गाली देने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों वीडियो 12 दिसंबर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, युवक के साथ मारपीट के बाद सूबेदार अरुण यादव ने उसके खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर कराई।

एफआईआर में लिखा है- तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौजी गांव के रहने वाले परमाल रावत को यातायात थाने के बाहर चालान के लिए रोका गया था। युवक गाली गलौज करने लगा। बाइक में आग लगा देने की बात करने लगा। सूबेदार को धक्का भी दिया। कोतवाली पुलिस ने परमाल रावत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। युवक बोला- थाने में बंद करके भी पीटा

परमाल रावत का कहना है कि मैं 12 दिसंबर को कोर्ट जा रहा था। यातायात थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। मेरे पास चालान के लिए पैसे नहीं थे। वकील का फोन आने पर मैं बाइक छोड़कर जाने लगा। मैंने पुलिस से कहा कि बाइक रख लो और आग लगा दो। इसी बात पर पुलिसकर्मी भड़क गए। मुझे पीटते हुए थाने ले गए। थाने में भी पीटा।

परमाल ने बताया, मैंने गाली नहीं दी थी। इसके बावजूद माफी मांगते हुए छोड़ देने की गुहार लगाई। पिटाई के बाद मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया।

पुलिस बोली- युवक आपराधिक प्रवृत्ति का यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह अधूरा है। पहले युवक ने पुलिस से धक्कामुक्की और गालीगलौज की। युवक के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज है। थाने में उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि 12 दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई और धक्कामुक्की की थी। एक सूबेदार घायल हुआ था। इस पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। युवक के साथ जो मारपीट का वीडियो सामने आया है, उसकी जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच के बाद मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper