पंजाब में ‘50 बम’ से सियासी पारा चढ़ा! नेता प्रतिपक्ष बाजवा से 6 घंटे पूछताछ

  • Share on :

पंजाब में '50 बम' वाले बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से मोहाली स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बाजवा ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पुलिस के सभी सवालों का मजबूती से जवाब दिया और खुद को निर्दोष बताया। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें दोबारा समन किया जाएगा या नहीं। इस मामले में कांग्रेस और आप एक-दूसरे पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने आप पर तानाशाही का आरोप लगाया तो आप ने बाजवा से कान पकड़कर माफी मांगने की डिमांड की।
बाजवा की पूछताछ के विरोध में पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन और धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, परगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, सांसद गुरजीत औजला और बलबीर सिद्धू उनके समर्थन में पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। वारिंग ने ऐलान किया, “जब तक बाजवा पुलिस स्टेशन के अंदर हैं, हम सड़क पर बैठे रहेंगे। चाहे रात भर बैठना पड़े।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper