प्रदूषण बिभाग ने शिवपीरी गुना अशोकनगर मे मनाया पर्यबारण जन जागरूकता कार्यक्रम

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल-9926577647
 शिवपुरी।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की सलाह पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना अशोक नगर एवं शिवपुरी एवं क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विजयपुर गुना के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम संपादित किए गए आयोग का कहना है एक स्वच्छ स्वस्थ और क्रियाशील पर्यावरण बुनियादी मानव अधिकार आनंद का अभिन्न अंग है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ हवा में सांस लेने और प्रदूषण मुक्त स्वच्छ जल पीने का अधिकार है आयोग देश की वास्तविक विकासात्मक आवश्यकताओं को प्रभावित किए बिना पर्यावरण प्रदूषण और मानव अधिकारों पर गिरावट के प्रभावों को रोकने न्यूनतम करने और कम करने के लिए परामर्श जारी करता है प्रदूषण फैलाने वाले पर्यावरण कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए दंड के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार को प्रदूषण फैलाने वालों और पर्यावरण कानून का उल्लंघन करने वालों को प्रभावी और शीघ्र दंड सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए. पर्यावरण नियमों की जन सामान्य को जानकारी प्रदान की जाए उक्त सलाह के आधार पर जिला गुना में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय गुना में पर्यावरण जन जागृति कार्यक्रम संपादित किया गया दिनांक 6 अगस्त 2025 को कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जज महोदय श्रीमती सोनाली शर्मा पर्यावरण संरक्षण कानून के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के बारे में छात्राओं को विशेष जानकारी दी विधिक प्राधिकरण की सचिव जज वंदना त्रिपाठी छात्र-छात्राओं से संवाद किया एवं कोर्ट की प्रणाली विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री सर्वेश चतुर्वेदी जी ने बताया कि  छात्र जीवन में कैसी मानसिकता होती है उसके बारे में और विधिक कानून विधिक प्राधिकरण के संबंध में विस्तृत समझाया प्राधिकरण की ओर से बिना शुल्क के अधिवक्ता नियमानुसार प्रदायित किए जाते हैं  मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से श्री के बी शर्मा द्वारा  विशेष रूप से 3r रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सिद्धांत को समझाया प्रकृति का दोहन करें शोषण नहीं जितनी आवश्यकता हो उतना उपयोग करें तो प्रदूषण नियंत्रण में हमारी अहम भूमिका होगी श्री  जाटव प्राचार्य द्वारा पर्यावरण शिक्षा पर विशेष जोर दियाश्री घनश्याम धाकड़ जी लीगल  प्रभारी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना के द्वारा आभार व्यक्त किया गया सभी छात्र-छात्राएंविशेष रूप से उपस्थित हुए पर्यावरण अधिनियमों का प्रचार प्रसार किया गया कार्यक्रम का संचालन कृष्ण बल्लभ शर्मा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया गया उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1981 परिसंकटमय अपशिष्ट प्रबंधन एवं हाथलन  नियम 1989 चिकित्सा अपशिष्ट अधिनियम 2016ध्वनि प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम प्लास्टिक अपशिष्ट अधिनियम इत्यादि के बारे मेंजानकारी TSDFएवं CBETF साइट श्री शर्मा ने विशेष रूप से गणेश उत्सव पर पीओपी मूर्ति स्थापित नहीं करने का आवाहन भी किया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की अनापत्ति के बिना कोई भी कारखाना स्थापित नहीं होता है   विस्तृत जानकारी दी दीकार्यक्रम में लगभग 500 बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय की ओर से  सभी बच्चों ने कार्यक्रम में  बड़ कर हिस्सा लिया  जिज्ञासाएं मंच पर रखे इसी क्रम में दिनांक 8 अगस्त 2025 को अशोकनगर जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवरी में विधि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पेंटिंग कंपटीशन भी आयोजित करवाया गया इसी प्रकार दिनांक 20 अगस्त 2025 को शिवपुरी जिले के कार्यक्रमों में हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी में पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया राज्य विधिक सेवा की ओर से सुश्री अंकित शांडिल एवं अधिवक्ता राधा बल्लभ शर्मा उपस्थित रहे एक अन्य कार्यक्रम लॉ कॉलेज शिवपुरी में संपादित किया गया
0

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper