घटिया सड़क का किया जा रहा निर्माण
इंदौर। भाजपा नेता अशोक यादव और दिनेश कछोईया ने बताया कि वार्ड 46 के रुस्तम के बगीचे में पुलिस चौकी वाली गली में क्षेत्र के पार्षद शेपू वर्मा के पति आकाश कुशवाहा द्वारा ठेकेदार मुरारी मिश्रा के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह सब ठेकेदार से मिलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह पार्षद पति की मनमानी है क्षेत्र के आवासियों पंकज कपूर मोनू बने ललित वर्मा जयंत जी रन फूल सिंह वर्मा ने आयुक्त और महापौर से इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और 6 इंची की सड़क अच्छी सड़क निर्माण की अपील की है भाजपा नेता दीपक यादव ने घटिया सड़क की शिकायत आयुक्त शिवम वर्मा एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़ से की थी राजेंद्र राठौड़ ने क्षेत्र का दौरा कर जांच के आदेश दिए थे फिर भी यह घटिया सड़क मात्र 2 घंटे में बना दी क्षेत्र के जोनल अधिकारी पीसी कुशवाहा ओपन 3 नंदकुमार को भी इस सड़क की कोई जानकारी नहीं है।