दिल्ली में अकबर रोड लिखे साइन बोर्ड पर कालिख पोत लगाया महाराणा प्रताप का पोस्टर

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली में कुछ शरारती तत्वों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। उन्होंने अकबर रोड लिखे साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी और महाराणा प्रताप का पोस्टर लगा दिया। गले में पटका डाले युवकों ने साइनबोर्ड पर काले रंग के स्प्रे से अकबर रोड पर कालिख पोत दी। इसके बाद उसके ऊपर महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा दी। उन्होंने दावा किया कि कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है।
साइनबोर्ड पर महाराणा प्रताप का पोस्टर लगाने के बाद एक युवक जय भवानी, जय महाराणा का नारा लगाते हुए दिखा। इसके बाद एक युवक कहता है कि महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। आईएसबीटी अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर महाराणा प्रताप की अष्टधातु की मूर्ति के साछ जिस प्रकार की छेड़छाड़ की गई है। मैं कहना चाहता हूं दिल्ली पुलिस से जो कह रहे हैं कि मूर्ति बंदरों ने तोड़ी है। हमें मूर्ख न बनाएं। महाराणा प्रताप की अष्टधातु की मूर्ति सम्मान के साथ वापस उसी जगह पर लगाएं। अन्यथा चेतावनी है यह कि एक भी आक्रांताओं का नाम नहीं छोड़ेंगे, मिटा देंगे। जय भवानी।
एक दूसरे युवक ने कहा, 'हम लोग हिंदू हैं। हम अकबर, बाबर, हुमायूं के हम जो बोर्ड हटाने के जो हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि सरकारों की आंखें खुले और सरकार जो डिसिजन ले। जो आक्रांता बाहर से आए उन्होंने हमारी बहन-बेटियों और बच्चों के साथ बलात्कार किया। उल्टे पेड़ पर लटका दिया और हमारे मंदिरों को तोड़ा। भारत की अखंडता को तोड़ा और इनके बोर्ड से अगर हम नाम को मिटा रहे हैं, तो हम हम ही को मिटा रहे हैं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper