प्रधानमंत्री आवास योजना: अरावली परिसर में रहवासियों का धरना, अव्यवस्थाओं पर जताया विरोध
राजेश धाकड़
इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत बने अरावली परिसर में रहवासियों ने आज सुबह जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आवासीय परिसर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम और जिम्मेदार विभागों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
रहवासियों का कहना है कि परिसर में कचरा संग्रहण की उचित व्यवस्था नहीं है, पानी की आपूर्ति अनियमित है, गार्डन और क्लब हाउस अधूरे पड़े हैं, बाउंड्री वॉल अधूरी है और सीपेज जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इन समस्याओं की वजह से नागरिकों को दिन-प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे नगर निगम के अपर आयुक्त पांडे और प्रधानमंत्री आवास योजना के चीफ़ इंजीनियर लोधी ने समस्याओं का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि वे प्राथमिकता से कार्य कर समस्याओं का निराकरण करवाएंगे।
संयुक्तीकरण का विवाद भी गर्माया
धरने के दौरान एक और गंभीर मुद्दा सामने आया—संयुक्तीकरण (फ्लैट्स को जोड़ने) का। आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने दो-दो फ्लैट खरीद कर बिना निगम की अनुमति और मध्य प्रदेश प्रकोष्ठ स्वामित्व अधिनियमों की अवहेलना करते हुए तोड़फोड़ कर फ्लैटों को एक कर लिया। इस अवैध निर्माण कार्य की शिकायतें पूर्व में निगम को दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
रहवासियों ने सवाल उठाया कि आम नागरिकों पर नियमों की सख्ती क्यों, जबकि रसूखदारों के खिलाफ आंख मूंद ली जाती है?
निगम पर कार्रवाई का दबाव
रहवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि अवैध रूप से किए गए संयुक्तीकरण पर तुरंत रोक लगे और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए।