प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नामांकन अभियान पंहुचा ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी

  • Share on :

रणजीत टाइम्स -अनिल चौधरी (इंदौर  ब्यूरो)
मो.99264-22717
आदरणीय जिला कार्यक्रम अधिकारी  रजनीश सिन्हा सर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन  में आज ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी रहवासी संघ के साथ कालोनी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नामांकन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें रहवासी संघ की अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैसवानी जी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया एवं अतिथि एवं वक्त के रूप में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक एवं डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार द्वारा सेशन लिया गया। डॉ परिहार ने उपस्थित समस्त महिलाओं को भारत सरकार की मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसमें उन्होंने मिशन शक्ति की समस्त योजनाओं संबल एवं सामर्थ्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना , वन स्टॉप सेंटर, हब, सखि निवास ,शक्ति सदन , महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 , महिला अधिकारों एवं महिला कानून के बारे में जानकारी दी गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper