प्रद्युमन पुरोहित ने राष्ट्रीय फलक पर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया
यूजीएमईबी, एनएमसी और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में एनएमसी की चतुर्थ वर्षगांठ पर 'फील्ड एक्सपीरियंस आधारित ऐसे(essay)' कंपटीशन आयोजित किया गया जिसका थीम फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम था । इस हेतु संपूर्ण भारत देश से 8000 एंट्रीज प्राप्त हुई जिसका परीक्षण भारत के विभिन्न प्रान्तों के कम्युनिटी मेडिसन के 400 प्रोफेसर द्वारा सात स्तर पर किया गया।इस कठिन प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक पार कर प्रद्युम्न पुरोहित MBBS तृतीय वर्ष पीपल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल ने UG कैटगरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश के लिए एकमात्र अवार्ड जीता,उनकी यह सफलता , कड़ी मेहनत और समर्पण ने मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय फ़लक पर गौरवान्वित किया।यह अवार्ड केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने ,धन्वंतरि ऑडिटोरियम, एनएमसी,नईदिल्ली में प्रदान किया गया।