प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सपो 2025

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सपो 2025 का आयोजन 18 से 21 अप्रैल 2025 तक इंदौर के लाभगंगा प्रदर्शनी केंद्र में किया गया। यह आयोजन इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन उत्पादों और सेवाओं में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करने का एक मंच था। एक्सपो में फर्नीचर, होम ऑटोमेशन,टफ ग्लास, लाइटिंग, निर्माण सामग्री, पेंट, टाईल्स,फ्लोरिंग, हस्तशिल्प आदि सहित उद्योग के सभी क्षेत्रों के प्रदर्शकों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। इस प्रदर्शनी में बिल्डरों, डेवलपर्स, आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनरों, निर्माण कंपनियों और मकान मालिकों सहित बड़ी संख्या में आगंतुकों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। 
आयोजक फ्यूचर इवेंट के अमेय गोखले ने बताया कि यह घर डिजाइन के नवीनतम रुझानों के बारे में जानने और उद्योग के पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने का एक शानदार अवसर रहा। एग्जीबिशन में अपने उत्पाद का प्रदर्शन करने वाले  बिजलपुर के आर.एस. टफ ग्लास इंदौर के फाउंडर राकेश कुमार सोनगरा ने बताया कि क्रिएटिविटी ही हमारा विजन है... विगत 15 वर्षों से आर.एस टफ ग्लास सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुका है...आरएस टफ ग्लास इंदौर में एक सेंट गोबेन प्रमाणित सुविधा... सोनगरा ने बताया कि वर्ष 2014 में स्थापित, इसने खुद को ग्लास उद्योग में एक विश्वसनीय नाम के रूप में स्थापित किया है, जो मध्य प्रदेश क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन वाले टेम्पर्ड ग्लास समाधानों में विशेषज्ञता रखता है। उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे उत्पादों की व्यापक रेंज में प्रतिबिंबित होती है, जिसमें वास्तुशिल्प ग्लास, सजावटी पैनल, सुरक्षा ग्लास और प्रत्येक ग्राहक की अनूठी मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए कस्टम समाधान शामिल हैं। प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सपो 2025 में  मारक्यूब्स मार्बल्स ने भी स्टॉल के माध्यम से अपनी सहभागिता पूर्ण की...मारक्यूब्स मार्बल्स के डायरेक्टर प्रयोग गर्ग ने बताया कि इस तरह के एक्सपो समाज के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है और इसीलिए मैं तो लोगों से कहता हूं कि वह अपने बच्चों को भी इस तरह के एक्सपो में लेकर आए ताकि उन्हें नई-नई टेक्नोलॉजी और आइडियास का पता चल सके। गर्ग ने बताया कि मारक्यूब्सइटालियन संगमरमर और विदेशी पत्थरों के लिए मध्य भारत का सबसे भरोसेमंद और विशाल गंतव्य है।इटली की तलहटी से लेकर ब्राजील की खदानों तक, हमारे ब्लॉकों को एक प्रशिक्षित गुणवत्ता टीम द्वारा चुना जाता है, जिससे दोषरहित फिनिश, जीवंत नसें और लंबे समय तक चलने वाली छाप सुनिश्चित होती है...प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सपो 2025 में कलाकृति फर्नीचर्स द्वारा भी वृहद स्टॉल के माध्यम से अपनी सहभागिता दिखाते हुए b2b कॉन्सेप्ट के आधार पर आम जनता को 15% के विशेष डिस्काउंट के साथ खरीदारी की विशेष सुविधा प्रदान की गई... कलाकृति फर्नीचर्स के मनीष दुबे एवं संजय दुबे ने बताया कि हमारी फैक्ट्री में सभी प्रकार के मॉडर्न,स्टाइलिश, आकर्षक फर्नीचर्स इंटीरियर एवं ग्राहकों की च्वाईस डिजाइन के अनुसार बनाए जाते हैं... सभी तरह के पदार्थ में जैसे सागवान,टीकवुड, शीशम, प्लाईवुड,आकाशिया वुड, बाईलो, एचडीएचएमआर, एमडीफ, मेटल एस में अलग-अलग कलर सनमाइका, विनियर, पॉलिश में मेट एवं ग्लासी फिनिश पाउडर कोटिंग या पीयू कोटिंग में बनाए जाते हैं.. कंपनी पिछले 25 वर्षों से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में नामी फर्नीचर शोरूम एवं निर्माताओं को सप्लाई करते हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper