दस पचास और सो वसूलने की तैयारी

  • Share on :

विगत वर्ष विधायक के हस्तक्षेप के बाद निरस्त हुई थी यह वसूली
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। सर्व पितृ अमावस्या पर  इस वर्ष भी धारा जी स्नान घाट पर रविवार को लघु मेले का आयोजन संपन्न होगा। इस वर्ष अमावस्या तिथि रविवार अवकाश दिवस 21 सितंबर को आने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बागली जनपद क्षेत्र अंतर्गत स्नान घाट की सबसे निकट नरसिंगंपुर ग्राम पंचायत को श्रद्धालुओं के जमघट मेले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में गुरुवार को स्नान घाट क्षेत्र का आधिकारिक अवलोकन हो चुका है। इस अवलोकन में बागली अनु विभाग के राजस्व अधिकारी जनपद पंचायत के सी ई ओ जल संसाधन विभाग के एसडीओ तथा पुलिस प्रशासन विभाग के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। आसपास की 5 ग्राम पंचायतो को भी व्यवस्था स्वरूप सक्रिय करते हुए जिम्मेदारी सौंप गई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। बिगड़ते मानसून में श्रद्धालु कैसे पहुंचेंगे यह भी प्रशासन के लिए चुनौती है। कारण यह है ।कि स्नान घाट तक प्रतिदिन चलने वाली कोई भी परिवहन व्यवस्था नहीं है ‌इसलिए निजी वाहन का उपयोग ही करना मजबूरी रहेगा स्नान घाट से 14 किलोमीटर दूर पिपरी ग्राम पंचायत मुख्यालय से ही श्रद्धालुओं की एवं वाहनों की भीड़ बढ़ने लग जाती है। 14 किलोमीटर का मार्ग अत्यंत खराब अवस्था में होने के चलते वहां खराब होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि पिपरी स्थित नर्मदा मंदिर पर श्रद्धालुओं को रुकने और विश्राम करने की व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ा चैलेंज खंडवा क्षेत्र के श्रद्धालुओं का भी रहेगा विगत 3 वर्षों से उस पार के श्रद्धालु भी बड़ी मात्रा में आते हैं ।हालांकि नाव प्रबंध नहीं होने से वह श्रद्धालु उसी किनारे पर स्नान और पूजा पाठ कर लेते हैं। पिपरी निवासी ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को 14 किलोमीटर के कच्चे मार्ग पर ट्रैक्टर और क्रेन की व्यवस्था तैयार रखना चाहिए ताकि कोई वाहन खराब होने पर उसे व्यवस्थित किया जा सके साथ में स्नान घाट के पास वाटर प्रूफ डोम टेटं की भी आवश्यकता महसूस की जाती है। मानसून की बेरुखी के चलते श्रद्धालु लंबे समय तक उसके नीचे सहारा ले सकते हैं। बागली जनपद सीईओ लंबे समय से इस क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं उन्हें इस बात का पूरा अनुभव है। हालांकि नवागत बागली अनुविभागीय अधिकारी इस संबंध में क्या निर्णय लेते हैं। उस पर श्रद्धालुओं की निगाह बनी है। आधिकारिक आदेश के अनुसार संभवत पार्किंग व्यवस्था शुल्क इस बार दो पहिया वाहन से ₹10 चार पहिया वाहन से ₹50 तथा आईसर तथा बड़े वहां से सो रुपए पंचायत शुल्क वसूलने की तैयारी भी की गई है। हालांकि विगत वर्ष बागली विधायक मुरली भंवरा एवं हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के हस्तक्षेप के बाद यात्रियों का आना-जाना और वाहनों का प्रवेश तथा पार्किंग निशुल्क कर दिया था। इस बार फिर से यह रखरखाव शुल्क लगाने के फरमान जारी हो गए हैं। पर्व स्नान को दो दिन बाकी है इन दिनों में विधायक हस्तक्षेप करे तो यह शुल्क है सकता है। और श्रद्धालुओं को राहत भी मिल सकती है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper