भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का इंतजार खत्म: गणतंत्र दिवस के बाद होगा मेगा डील का ऐलान

  • Share on :

नई दिल्‍ली. भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड डील (FTA) का ऐलान होने जा रहा है. 27 जनवरी को इसपर फाइनल मुहर लग जाएगी. इस डील को 'मदर ऑफ ऑल डील' कहा जा रहा है, जो अबतक के सभी डील्‍स से बड़ी होने वाली है. यह दशकों के इंतजार के बाद पूरा होने जा रहा है. इस बीच, यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं. ईयू के टॉप लीडर्स गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसके बाद फ्री ट्रेड डील का ऐलान किया जा सकता है. 
भारत और यूरोपीय संघ के बीच पांच दिन का कार्यक्रम रखा गया है, जो राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को गहरा करेगा. साथ ही ग्‍लोबल स्‍तर पर तनाव बढ़ने और अमेरिका जैसे देशों पर निर्भरता कम भी करेगा. 24 जनववरी को यूरोपी संघ की अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन नई दिल्‍ली पहुंच रही हैं, जो दोपहर 2.40  बजे पहुंचेगी.  इसके बाद शाम 6 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से  होटल इंपीरियल में मुलाकात करेंगी. 
यात्रा के दौरान यूरोप के प्रतिनिध 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह भारत और यूरोप के गहरे संबंधों को दिखाता है. इसके बाद 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ बैठक होगी, जिसके बाद  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी,  जलवायु संरक्षण और  रणनीतिक सहयोग पर परिणामों की रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद राष्‍ट्रपति से मुलाकात के बाद वे वापस 28  जनवरी को रवाना हो जाएंगी. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper