ओंकारेश्वर धाम को नई रोशनी में निखारने की तैयारी, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भोपाल/ओंकारेश्वर: मध्यप्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं और ओंकारेश्वर धाम भी अब नई रोशनी में जगमगाएगा।
उन्होंने कहा कि युगों-युगों से ओंकारेश्वर धाम की अपनी विशेष महिमा रही है और इसे भव्य स्वरूप देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
सरकार द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्य:
✅ ओंकारेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं का विस्तार
✅ तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
✅ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं
✅ धार्मिक स्थलों को संरक्षित और सुसज्जित करने के लिए विशेष प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओंकारेश्वर धाम का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व सदियों से रहा है और इसे विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।