राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानी नेता की ड्रोन अटैक की धमकी को हंसी में उड़ाया
नई दिल्ली. इजरायल और अमेरिका के साथ हालिया तनाव के बाद ईरानी सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन ट्रंप ने ईरान की तरफ से मिली धमकी को हंसी में उड़ा दिया है. धमकी में कहा गया था कि ट्रंप अब फ्लोरिडा स्थित अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं और कोई भी ईरानी ड्रोन उन्हें निशाना बना सकता है.
फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से इस धमकी पर प्रतिक्रिया मांगी गई. उनसे पूछा गया, 'क्या आपको लगता है कि यह एक धमकी है? और आखिरी बार आप धूप सेंकने कब गए थे? इस पर ट्रंप ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा, 'काफ़ी समय हो गया, मुझे नहीं पता, शायद मैं सात साल का था. मुझे धूप सेंकने में दिलचस्पी नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'हां, मुझे लगता है कि यह एक धमकी है, मुझे यकीन नहीं है कि यह वाकई में खतरनाक हो सकता है, लेकिन शायद ऐसा है.'
साभार आज तक