वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्र २,आबकारी  इंदौर की कार्यवाही

  • Share on :

आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर  महोदय जिला-इंदौर , श्री शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी  के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी जी ,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज दिनांक  14/12/2025 को वृत्त आंतरिक 2  प्रभारी जया मुजाल्दे ने अपनी टीम के साथ बिजलपुर में गश्त के दौरान एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP09UJ1564 सफेद कलर की होंडा एक्टिवा से अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही 30 पाव देशी मदिरा एवं 14 कैन जब्त कर आरोपी चंद्रकांत साहू पिता रामबिलावन साहू नि-बिजलपुर इंदौर को पकड़ लिया गया। आरोपी के विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)  क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत लगभग 62500/- रुपए निकाली गई है।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी जया मुजाल्दे,आबकारी आरक्षक उस्मान मिर्जा , संगीता यादव ,राहुल जामोद और ड्राइवर रफीक चाचा  का सराहनीय योगदान रहा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper