वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्र २,आबकारी इंदौर की कार्यवाही
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर , श्री शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी जी ,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज दिनांक 27/12/2025 को वृत्त आंतरिक 2 प्रभारी जया मुजाल्दे ने अपनी टीम के साथ सिंहासा क्षेत्र में प्रातःगश्त के दौरान जवाहर टेकरी से कुख्यात ब्लेकर आनंद चौहान के घर अचानक दबिश दी ।मौके पर आनंद के घर से 4 पेटी (204 पाव )देसी मदिरा मसाला जब्त कर कब्जे आबकारी लिया गया ।आरोपी आनंद आबकारी अमले को देखकर मौके से फरार हो गया ।आरोपी के विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इसके अलावा राजेंद्र नगर रेलवे पटरी से 32 पाव देसी मदिरा के एवं अर्जुनपुरा से 23 पाव देसी मदिरा के अज्ञात बरामद हुए ।जब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 25900 रुपए निकाली गई है।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी जया मुजाल्दे,आबकारी आरक्षक उस्मान मिर्जा ,कोमल कनेल और ड्राइवर रफीक चाचा का सराहनीय योगदान रहा ।

