“वादे चमकते, हकीकत अंधेरी” – साई गोल्ड सिटी कॉलोनी में फूटा ग़ुस्सा
12 साल बाद भी नहीं मिली सड़क, लाइट और पानी – रहवासी पहुंचे थाने
रणजीत टाइम्स विशेष समाचार
✍️ दीपक वाड़ेकर
इंदौर, अरंडिया (देवास बायपास रोड) –
साई गोल्ड सिटी कॉलोनी के रहवासी अब सब्र खो चुके हैं। कॉलोनाइज़र दीपक हिंदुजा और बिल्डर पियूष शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने लसुडिया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है। रहवासियों का कहना है कि प्लॉट और मकान बेचते समय गगनचुंबी वादे किए गए थे, लेकिन 12 साल बाद भी कॉलोनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
---
शिकायत के मुख्य आरोप
कॉलोनी में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई।
पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं, टैंकर पर निर्भरता।
टूटी-फूटी नालियों से गंदगी और रुकावट, सांप-बिच्छू घरों तक पहुँचते हैं।
मुख्य सड़क और लिंक रोड अधूरी, आवागमन में लगातार विवाद।
क्लब हाउस और मंदिर हेतु आरक्षित भूमि पर कोई विकास नहीं।
---
अवैध वसूली का आरोप
रहवासियों ने बताया कि –
नए मकान बनाने वालों से ₹35,000–₹40,000 तक अवैध NOC/मेंटेनेंस शुल्क लिया गया।
पहले ही प्रत्येक प्लॉट मालिक से ₹69,000 विकास शुल्क वसूला जा चुका, लेकिन सुविधाओं का नामोनिशान नहीं।
---
रहवासियों की मांग
रहवासियों ने पुलिस से मांग की है कि –
कॉलोनाइज़र पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कॉलोनी को नगर निगम को तत्काल हैंडओवर किया जाए।
बिजली, पानी, सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
---
पार्षद भी बेअसर
वार्ड के पार्षद सुरेश कुरवाड़े को भी कई बार अवगत कराया गया, मगर अब तक कोई ठोस निराकरण सामने नहीं आया।
---
मुख्य प्रार्थी निवासी
शैलेन्द्र सिंह, नथूराम कुमावत, अरविंद वर्मा, अश्विन सौरभ, रामचरण, सुनील पराग, भूपेंद्र, विनोद मिलान, राकेश राजपूत, राकेश डाबर, रमेश लश्करे, अनिल सिंह, राम सोलंकी सहित अन्य रहवासी।

