दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर को सरेराह गोलियों से भूना
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह कार सवार बदमाशों ने सरेराह प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। अभी तक की जांच के मुताबिक हत्या के पीछे 6 करोड़ की एक जमीन वजह हो सकती है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने राज कुमार दलाल की एसयूवी पर करीब 16 राउंड फायरिंग की है। 8 गोलियां राजकुमार के सीने में धंस गईं। इसके बाद हमलावर कार से जनकपुरी की तरफ फरार हो गए। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग इस दिनदहाड़े हुए हमले से दहशत में हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने चार दिन पहले करोल बाग स्थित डीलर से 2012 मॉडल की कार खरीदी थी। यह कार शुभम नाम के युवक ने खरीदी गई थी, जो हमले में शामिल था, लेकिन आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। बताया जाता है कि राजकुमार हर रोज सुबह जिम जाता था। इस बात की जानकारी हमलावरों को थी, इसलिए सुबह करीब 6:30 बजे ही आ गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावर कार के पास टहलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। राजकुमार जब बदमाशों के पास पहुंचा तो चारों हमलवरों ने एसयूवी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद फरार हो गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान