पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शनः शिवपुरी में आतंकवाद की अर्थी जलाई, पाकिस्तान के खिलाफ लगे नारे
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को शिवपुरी के माधव चौक पर सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन स्थल पर टेंट लगाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जो लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारी, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भगवा ध्वज के साथ लगाए आतंकवाद विरोधी नारे
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज और शक्ति के प्रतीक लेकर 'भारत माता की जय' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि भारत को अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी होगी, ताकि ऐसे हमलों पर स्थायी विराम लगाया जा सके।
आतंकवाद की अर्थी निकालकर किया दहन
कार्यक्रम के अंत में आतंकवाद की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली गई, जिसे विरोधस्वरूप जलाया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। उनका कहना था कि यह हमला भारत की अस्मिता, आस्था और अखंडता पर सीधा प्रहार है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे
विरोध प्रदर्शन के दौरान माधव चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका।