इंडिया गेट पर नक्सली कमांडर हिडमा के पोस्टर के साथ प्रदर्शन; पुलिस पर मिर्च स्प्रे के इस्तेमाल के बाद 15 से अधिक लोग गिरफ्तार

  • Share on :

दिल्ली में रविवार को इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे इस्तेमाल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने की धाराएं जोड़ी हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन रविवार शाम इंडिया गेट के पास C हेक्सागन में किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में हाल ही सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर थे। इस दौरान प्रदर्शनारियों द्वारा ‘कितने हिडमा मारोगे, ‘हर घर से हिडमा निकलेगा’ जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शनकारी जब सड़क जाम करने लगे तो पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, इस बीच उन्होंने पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर उन पर हमला करने की कोशिश की।
भाषा के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे और दिल्ली की ‘बेहद खराब’ वायु गुणवत्ता को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन में घुस गए और बैरिकेड पार करने की कोशिश की। हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि पीछे कई एम्बुलेंस और डॉक्टर फंसे हैं और उन्हें रास्ता देने की जरूरत है, लेकिन प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए।”
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्थिति भांपकर ऐसा लगा कि वहां झड़प हो सकती है और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने को कहा।
अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारी नहीं माने, बैरिकेड पार कर सड़क पर बैठ गए। जब हमारी टीम उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थी, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हुए और उनका इलाज किया जा रहा है। बाद में प्रदर्शनकारियों को सी-हेक्सागन से हटा दिया गया।
डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला ने बताया, “यह बहुत ही असामान्य था। पहली बार प्रदर्शनकारियों ने यातायात और कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों पर इस तरह हमला किया।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper