शिवपुरी में शराब दुकान हटाने के लिए विरोध शुरूः नपाध्यक्ष सहित महिलाओं का धरना शुरू; भाजपा नेता राठौर बोले-आंदोलन जारी रहेगा

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
नीलगर चौराहे पर स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा और भाजपा नेता हरिओम राठौर के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू हुए धरने में प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान हटाने की मांग की है। पार्षद विजय शर्मा के अनुसार, दुकान के आसपास मंदिर और स्कूल हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने जनता की मांग का समर्थन किया है। वह प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील करेंगी। पहले भी नगर पालिका ने दुकान हटाने का प्रयास किया था। भाजपा नेता हरिओम राठौर ने कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी, शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा।
धरने में शामिल पिस्ताबाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी के पैसे शराब में खर्च कर देते हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। एक अन्य महिला रामवती ने कहा कि उनके घर के पास की शराब दुकान के कारण शराबी चबूतरे पर बैठकर शराब पीते हैं। वे गाली-गलौज करते हैं, जिससे परिवार को परेशानी होती है।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper