टावर हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
इंदौर। वार्ड 46 में रुस्तम के बगीचे की एक एक छोटी गली में एक महिला द्वारा अवैध टावर लगाए जाने से क्षेत्र के रहवासियों में रोग उत्पन्न हो गया है। अवैध टावर के विरोध में आज क्षेत्र के महिला पुरुष रहवासियों ने दीपक यादव जी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर तीन-चार दिन में यह टावर नहीं हटाया तो रह वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक यादव जी दिनेश कछोईया लकी नानेरिया सीताराम मंडलोई प्रकाश रसीले गोलू जाटव मोतीलाल बी से पंकज कपूर संगीता कुशवाहा भारती जाटव रेनू सुनहरे सुशीला मंडलोई उषा मंडलोई गुड्डू शेरों गोरा बाई लखारे मुख्य रूप से उपस्थित थी।