दिव्यांग आश्रम मे जन्म दिवस के उपलक्ष में जरुरत की भोजन सामग्रियां प्रदान की

  • Share on :

पत्रकार :- खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। उज्जैन रोड ग्राम बरदरी, इंदौर में स्थित आनन्द बधिर बालिका आश्रम के  संरक्षक एस एन गोयल समाधान ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति  विष्णु बिंदल ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में आश्रम की सभी मूक-बधिर एवं अनाथ १२० बच्चियों के लिए ज़रुरत की भोजन सामग्रिया एवं प्रतिदिन लगने वाले दूध की दो माह की व्यवस्था उपलब्ध करवाई  तथाभविष्य में भी यथासंभव सहायता प्रदान करते रहने का कहा।डायरेक्टर श्रीमती मोनिका पुरोहित व ज्ञानेंद्र पुरोहित ने आभार मानते हुए कहा कि आश्रम की सभी दिव्यांग बालिकाऐ बिना मां-बाप की व आदिवासी निर्धान परिवारों से हैं तथा उनके रहने -खाने व शिक्षित करने का कार्य आश्रम द्वारा जनसहयोग से क्रिया जाता है। आश्रम में 20 कंप्यूटर लगाकर सभी बधिर बच्चियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा रोजगार की दिशा में उन्हें ई रिक्शा चलाने की भी ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper