आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं  सहायकों की अनंतिम चयन सूची जारी

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी /करेरा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती की प्रक्रिया के तहत कुल 33 अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची जारी की गई। यह सूची महिला बाल विकास द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद  बनाई गई। चयन प्रक्रिया खंड  स्तरीय समिति द्वारा की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीम‌ करेरा ने की ।जिसमें चयनित 10 कार्यकर्ता अभ्यर्थी  रागिनी पाल (डुमघना 1), सपना कुमारी (ढंगा काली पहाड़ी) , हिमांशी चतुर्वेदी (डामरोन कला 1) , रीना आदिवासी (राजगढ़ प्रथम), कल्याणी जैन (आमोल पठा प्रथम), रागिनी पाल (डुमघना आदिवासी बस्ती), सुनीता पाल (सिल्लारपुर 2) , किरण कुशवाहा (डांडा), साक्षी यादव (आदिवासी बस्ती अलगी) ,  आरती खांडे (अमोला-ई-२-1)।एवं 23 सहायिका ,ममता जाटव (बडौरा 1), नीतू जाटव (जुझाई  गांधीनगर द्वितीय), लक्ष्मी जाटव (वार्ड क्रमांक 15 द्वितीय), रचना कुशवाहा (गणेश खेड़ा), रोशनी जाटव (मुंगावली 1) , बंदना जाटव(सिरसौद 2), नीरज जाटव (वघरा बाजार), मनीषा जाटव (बम्हारी 2), रूबी जाटव (थनरा प्रथम), चंदा जाटव (जयरावन कुंडलपुर), रूबी लोधी (जयनगर प्रथम), मोनिका लोधी (पारागढ प्रथम), गायत्री जाटव (मिनी रामनगर आदिवासी मोहल्ला कारोठा), रोशनी जाटव (मिनी मुंगावली), गायत्री लोधी (बगरोदा कुमरौआ मिनी), स्वार्ती पाल (मिनी शंकरगढ़ आमोल पठा) , रवीना कुशवाहा (मार सहरयाना  पठा), वैशाली यादव (मिनी दबरा दिनारा राजगढ़ चक्र) , अंजली कुशवाहा(आमोल पठा bartyan की टपरिया), आरती पारस (कुड मिनी) , काजल जाटव (जुझाई पहाड़पुर), पूजा कुशवाहा (डांडा), शिवानी बंशकार (आदिवासी बस्ती अलगी), राजनंदनी आदिवासी (नारही 1) शामिल है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper