खनियाधाना में दस आंगनवाड़ी सहायिकाओं की अनंतिम चयन सूची जारी

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवदयाल धाकड़ की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनंतिम सूची जारी की गई, चयन समिति में एसडीएम शिवदयाल धाकड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खनियाधाना मोगराज मीणा, सीडीपीओ प्रियंका बुनकर, समिति सभापति रचना भार्गव, तथा जनपद पंचायत अध्यक्षा अनीता अरविंद लोधी उपस्थित थी! चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत मेरठ सूची में  जो सर्वाधिक अंक वाली अभ्यर्थीयों का चयन किया गया जिसमे 10 सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी की गईं,जिसमें ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा से आरती आदिवासी, चंदूपहाड़ी आदिवासी बस्ती से सुमित्रा आदिवासी, ककरुआ बघारी से संजना आदिवासी, हीरापुर मनीषा आदिवासी, सीतापुर से पूजा आदिवासी, आदिवासी बस्ती पचराई से रचना आदिवासी, राधापुर कफार से राम श्री आदिवासी, काली पहाड़ी दो से हंसमुखी आदिवासी,हरीपुर से श्रीमती रामकुँअर पाल तथा हुरी से राजकुमारी रजक का अंनंतिम चयन सूची में लिया गया! चयन सूची उपरांत पिछोर अनुबिभागिय  दंडाधिकारी एवं चयन समिति के अध्यक्ष शिवदयाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन समिति द्वारा जैसे-जैसे आवेदनों का  परीक्षण किया जा रहा है वैसे, वैसे ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी की जा रही है! ताकि लोगों को ऐसा ना लगे कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जा रही है,उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी की बातों में आकर लेन देन न करें, यदि किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति लेनदेन की बात करता है तो वह मुझे सूचित करें! यह प्रक्रिया पूर्णतः है पारदर्शिता के साथ की जा रही है!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper