शिव की शरण में पहुंचे राहुल और वरुण गांधी... बाबा केदारनाथ में की पूजा अर्चना
देहरादून. राहुल गांधी और वरुण गांधी शिव की शरण में पहुंचे. दोनों ने बाबा केदारनाथ में दर्शन और पूजा अर्चना की. हालांकि, दोनों की कोई मुलाकात नहीं हुई. दरअसल, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं. वे सोमवार को केदारनाथ पहुंचे. वे यहां दो दिन ठहरे. वहीं, वरुण गांधी भी मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मंगलवार को केदारनाथ से रवाना हुए. इससे पहले राहुल ने सोमवार को केदारनाथ में पूजा अर्चना की. उन्होंने यहां रुद्राभिषेक किया. इसके बाद वे मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी मंगलवार को राहुल के रवाना होने के थोड़ी देर बाद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ केदारनाथ पहुंचे.
साभार आज तक