राहुल नार्वेकर निर्विरोध चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा में राहुल नार्वेकर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. यह निर्णय प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने लिया. राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए अकेले नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. इस कारण उन्हें निर्विरोध चुना गया.
राहुल नार्वेकर BJP के टिकट पर मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा के वर्तमान स्पीकर हैं और वह देश के किसी भी राज्य के अध्यक्ष चुने जाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र (उम्र 44) व्यक्ति हैं. नार्वेकर को जून 2016 में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य के रूप में महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुना गया था.
पहले, वह शिवसेना पार्टी के सदस्य थे, लेकिन जब पार्टी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया, तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और मावल निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और असफल रहे. राहुल नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद हैं. राहुल के पिता, सुरेश नार्वेकर कोलाबा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद थे.
साभार आजतक