राहुल बोले- 'महाराष्ट्र में भी कराएंगे जाति जनगणना'

  • Share on :

नई दिल्ली. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार राज्य में अपना बहुप्रतीक्षित जाति-आधारित सर्वेक्षण करा रही है. इसको लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल वह प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. और जल्द ही इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी वादे के तहत तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण 6 नवंबर को शुरू हुआ. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्वे का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा."
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे."
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper