दिल्ली में आज भी बारिश-तूफान का अलर्ट

  • Share on :

नई दिल्ली. मॉनसून ने अब उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों को भी कवर कर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, मॉनसून अब पूरे लद्दाख को कवर कर चुका है और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. वहीं, 24 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिक भागों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बचे हुए भागों में मॉनसून के पहुंचने के लिए मौसम की परिस्थितियां उपयुक्त हैं.
अगर दिल्ली में पहली मॉनसूनी बारिश 24 जून को होती है तो यह 2013 के बाद से शहर में सबसे पहले आगमन हो सकता है. 2013 में 16 जून को पहली बारिश हुई थी. पिछले साल मॉनसून 28 जून को, 2023 में 25 जून को, 2022 में 30 जून को और 2021 में 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. बता दें कि दिल्ली में आज (23 जून) भी बारिश का अलर्ट है. यहां शाम के वक्त हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ तूफान (30-40 किमी प्रति घंटा), वहीं, रात के समय हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ तूफान (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, 26 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मध्य प्रदेश में 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद अगले चार दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper