शहडोल में 10 घंटे से बारिश जारी, नदी नाले उफान पर, चारों ओर तालाब जैसी स्थिति

  • Share on :

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले करीब 10 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिससे चारों ओर तालाब जैसी स्थिति बन गई है। नदी-नालों के उफान पर आने के कारण कई गांवों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है, साथ ही मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मुड़ना नदी 20 साल बाद फिर से अपने विकराल रूप में नजर आ रही है। वहीं, बारिश के कारण प्रदेश के राज्यपाल का दौरा कार्यक्रम दूसरे दिन भी निरस्त करना पड़ा।
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया। नाले का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। नदी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आकाशवाणी मुड़ना नदी, पांडव नगर मुड़ना पुल, एमपीईबी कॉलोनी मुड़ना पुल और पोंडा नाला, कोनी मुड़ना नदी में पानी ओवरफ्लो होने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बारिश के कारण कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। 
दो दशक बाद पुल के ऊपर आया पानी- शहडोल से उमरिया को जोड़ने वाला पाली रोड, आकाशवाणी के समीप स्थित मुड़ना नदी दो दशक बाद पुल के ऊपर से बह रही है। नदी विकराल रूप में है, पुल से करीब 7 फीट ऊपर बहने से आवागमन रुक गया है। स्थानीय निवासी यूनुस खान का कहना है कि यह पुल दो दशक पहले बंद हुआ था। अब, शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शनिवार तड़के से मार्ग बंद हो गया है। यह मार्ग शहडोल से पाली और उमरिया को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। सुबह से लोगों का हुजूम इकट्ठा हो रहा है और ओवरफ्लो चल रही नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं।
पानी के कारण सिंगापुर रोड बंद - सिंगापुर रोड में स्थित पांडा नाला बीती रात से ही तेज बहाव में बह रहा है, जिसकी वजह से शहडोल-पंडरिया मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ के रायपुर को जोड़ता है, जिसमें पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी गई है। दोनों ओर पुलिस बल तैनात है और लोगों को आवाजाही से रोका जा रहा है।
बांधवगढ़ मार्ग बंद- कोनी में मुड़ना नदी उफान पर है, जिससे शहडोल से बांधवगढ़ जाने का मुख्य मार्ग भी बंद हो गया है। यह मार्ग शहडोल से बांधवगढ़ होकर मानपुर से गुजरता है। बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण यह मार्ग बंद कर दिया गया है। यह नदी दो जिलों, शहडोल और उमरिया, की सीमा को निर्धारित करती है। दोनों जिलों की पुलिस ने अपनी तैनाती लगाकर आवागमन रोक दिया है। यहां नए पुल का निर्माण चल रहा है, लेकिन पुराने पुल से कई घंटे से आवाजाही बंद है। हालांकि नए पुल से लोग पैदल आ-जा सकते थे, लेकिन अब नए पुल के ऊपर से भी पानी बहने लगा है, जिससे पूरी तरह से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है और सैकड़ों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper