उत्तराखंड के बागेश्वर में आफत बनकर बरस रही बारिश, नदियों में उफान, सड़कों पर सैलाब

  • Share on :

बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश आफत बनकर बरस रही है. कपकोट में 100 एमएम से ज्यादा बारिश हो गई है, नदियां उफान पर हैं, एक दर्जन से ज्यादा सड़कें मलबा आने से बंद हैं, सड़कों पर सैलाब जैसा मंजर है. इसी को देखते हुए आज यानी 4 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे. 
लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी ने आज यानी 4 जुलाई को जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों सहित 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक बागेश्वर जनपद में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
बागेश्वर जनपद में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा कपकोट क्ष्रेत्र में हुई है, बागेश्वर के कपकोट में 100 mm से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है जिससे नदी नाले उफान पर आ गए हैं . साथ ही कई सड़कों में मलबा व लैंडस्लाइड होने से नुकसान हुआ है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper