राजस्थान का तस्कर  नारकोटिक्स इन्दौर विंग की गिरफ्त में

  • Share on :

प्रतापगढ़ से md लाकर इंदौर और आस पास सप्लाय करता था आरोपी हकीम खान
3.5 लाख रु की 35 ग्राम md जप्त
एम पी तस्करी एवम माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केपी राव द्वारा  विशेष अभियान आरम्भ किया गया था जिसमे नारकोटिक्स विंग के  सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करो  की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे जो श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री महेश चंद्र जैन के निर्देशन में नारकोटिक्स विंग इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की हकीम पिता समरगुल  निवासी प्रतापगढ़ का बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ. Md रखकर इंदौर मे सप्लाय करने वाला है मुखबिर की सूचना पर  नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा  md सहित पकड़ा जो एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कुल मात्रा 35 ग्राम md पकड़ी एवम प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्तशुदा md के सोर्स हेतु पूछताछ जारी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper