राजेंद्र चौहान कर्तव्यनिष्ठ, निडर और संवेदनशील पत्रकार, जन्मदिन मनाया और किया सम्मान
महू,पत्रकारिता के क्षेत्र में निडरता, समर्पण और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाने वाले पत्रकार संघ महू के सचिव राजेंद्र चौहान "राजा" का जन्मदिन संघ द्वारा बड़े हर्षोल्लास, सम्मान और आत्मीयता के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एक सादगीपूर्ण किन्तु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता जगत और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने की, जबकि संघ के संरक्षक रामलाल प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में संरक्षक रामलाल प्रजापति ने राजेंद्र चौहान को पुष्पमाला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा – "राजेंद्र चौहान केवल पत्रकार नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ हैं। उनकी लेखनी में निडरता है, विचारों में स्पष्टता है और हृदय में मानवीय संवेदनाएं। वे पत्रकारिता के उस आदर्श को जीवंत करते हैं जो आज के दौर में दुर्लभ होता जा रहा है।"
उन्होंने चौहान को एक ऐसे व्यक्तित्व का धनी बताया जो ना केवल संगठनात्मक कौशल में निपुण है, बल्कि हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है।
इसके बाद पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में केक कटवाया और चौहान को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी। उन्होंने कहा—> "राजा चौहान जैसे साथी संगठन की रीढ़ होते हैं, जिनके विचार, परिश्रम और टीम भावना से संघ को एक नई ऊर्जा मिलती है।"
इस अवसर पर पत्रकार साथियों में विजय कुमार विजयवर्गीय, साजिद अली कुरैशी, बबली, प्रकाश स्वामी, बीके कौशल, सतीश शांडिल्य, संजय वैध, रवि धीमान,सोनू सौदागर, प्रकाश सिसोदिया आदि ने पुष्पमाला पहनाकर चौहान का स्वागत किया और मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में इंदौर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार राहुल वावीकर और रजत व्यास ने भी पत्रकार राजा चौहान की पत्रकारिता और प्रखरता, सजगता पर ध्यान आकर्षित करते हुए जन्म दिन की बधाई दी।
वहीं समाजसेवी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी गरिमामय उपस्थिति रही। इस मौके डा जेपी धर्मा ने विशेष अंदाज में पत्रकार राजा चौहान को जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर भीम आर्मी के शरीफ खान, विशाल, मुकेश क्रोशिया, सिद्धार्थ चौहान, अश्वनी जाट,उस्मान पठान, भोलेनाथ गौतम,श्रेया गजभिए, शाहनवाज शाह, कपिल राठौर, अजय जाटव , राजकुमार प्रजापति, पंकज जोशीसहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी चौहान को पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कामना की।
पूरे आयोजन में आत्मीयता और अपनापन महसूस हुआ, जिससे यह कार्यक्रम केवल एक जन्मदिन समारोह न रहकर एक सम्मान समारोह बन गया। हर किसी ने यही कहा कि राजेंद्र चौहान जैसे लोग पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और मानवीय मूल्यों के भी प्रतीक हैं।