हत्या के आरोपी को राजगढ पुलिस ने 23 घण्टे में किया गिरफ्तार

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
राजगढ़ । ग्राम दुधीकांच में भारत पिता सरदार सोलंकी जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी रामनगर थाना रायपुरिया जिला झाबुआ का अपने परिवार सहित रतन पिता नक्का ताहड जाति भील निवासी दुधीकांच के खेत में डेरा डालकर रह रहा था । दिनांक 15.11.2025 को शाम 06.00 बजे   खेत मालिक रतन ताहड अपने खेत पर आया व भारत को बोला कि तू मेरे खेत में डेरा डालकर क्यों रह रहा हैं तुम्हे डेरा डालकर रहने के लिये किसने कहां कहकर गाली गुप्ता की जिस पर भारत सोलंकी ने गाली देने से मना किया तो रतन ताहड ने बांस की लकडी से भारत सोलंकी को सिर में मारा भारत के सिर में चोंट अधिक होने से गांव के लोगो ने भारत को ईलाज हेतु कंचन अस्पताल राजगढ भर्ति करवाया । थाना राजगढ पर ड्यूटी अधिकारी उप निरीक्षक जुली अमलियार को कंचन अस्पताल से तेहरीर प्राप्त होने पर उनि जुली अमलियार द्वारा तत्काल कंचन अस्पताल पंहुचकर घायल भारत सोलंकी के कथन लेख कर घायल भारत सोलंकी के कथनों के आधार पर उनि जुली अमलियार द्वारा तत्काल रात्रि में आरोपी रतन पिता नक्का ताहड जाति भील निवासी दुधीकांच के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । घटना में भारत सोलंकी को सिर में अधिक चोंट होने से ईलाज के दौरान भारत सोलंकी की मृत्यु हो गयी । 
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जिला धार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल बेलापुरकर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ थाना प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व में आरोपी रतन ताहड को पकडने हेतु एक टीम घटित की गयी । 
 टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये हत्या के आरोपी रतन पिता नक्का ताहड जाति भील निवासी दुधीकांच को 23 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया  जंहा से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया हैं। 
उक्त घटना के आरोपी  को पकडने में टीम  एसआई. निहालसिंह दंडोतिया,  ए एसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, प्रआर प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप, आरक्षक जयेन्द्र, आरक्षक सुभाष परमार की सराहनीय भुमिका रही है । पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper