राम डोल यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई

  • Share on :

लखनऊ के काकोरी के गदाई खेड़ा में राम डोल यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान ग्राम वासी और राम डोल विसर्जन करने वाले लोग प्रशांत स्थल निवासी अस्थान गढ़ाई खेड़ा में भंडारे और भागवत कथा का आयोजन करते हैं।

राम डोल यात्रा के मुख्य आकर्षण:

- देवी-देवताओं की झांकियां: राम डोल यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां भी शामिल होती हैं, जो भक्तों को आकर्षित करती हैं।
- भंडारा और भागवत कथा: यात्रा के दौरान भंडारे और भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त लोग शामिल होते हैं।
- ग्राम वासियों की सहभागिता: इस यात्रा में ग्राम वासियों की सहभागिता बहुत अधिक होती है, जो इसे एक सामूहिक आयोजन बनाती है।

लोटन पुजारी राम रतन, नेता भाईलाल, सोनू गोपाल और समस्त पूरे गांव के लोगों की सहायता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है। राम डोल यात्रा काकोरी की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है, जो लोगों को एकजुट करती है और भक्ति भावना को बढ़ावा देती 


 मोहम्मद आसिफ खास रिपोर्ट लखनऊ

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper